मनेन्द्रगढ़

दुर्ग पोटियाकला में प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन उत्साह वर्धन करने पहुचें – अजय भसीनपेपर बैग के प्रशिक्षण शिविर में चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा की आपके बनाये उत्पादों को दुकानदारों को खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा !

इंडियन जागरण की खबर,दुर्ग समाचार : एमएसएमई टूल रूम द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत दुर्ग पोटियाकला में प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रान्त सह समन्वयक संजय चौबे ने छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, दुर्ग जिला इकाई चेयरमैन पवन बड़जात्या, भिलाई चेम्बर से राजकुमार मिश्रा जी प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित किया अपने उदबोधन में अजय भसीन ने उपस्थित प्रशिक्षणरत महिलाओं को कहा की आप पेपर बैग की ट्रेनिग अच्छे से करे एवं इस शिविर से ये सोचकर जाए की हमें अपनी स्वयं की इकाई लगानी है, एवं समूह में इस उधम को बड़ा करना है, महिलाओं में इस शिविर को लेकर अत्यंत उत्साह है, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा की हम आपको पेपर, गम शुरुवाती तौर में शीघ्र ही उपलब्ध करने जा रहे है, साथ में आपको बनाये उत्पादों के लिए ग्राहक भी दिए जायेंगे , आपको अच्छे गुणवत्ता युक्त , नई एवं आकर्षक डिजाइन के बैग बनाना है इसका सेल्स में बड़ा महत्व होता है ! इसी कड़ी में प्रदेश मंत्री अशोक राठी एवं चेयरमैन पवन बढ़जात्या ने कहा की दुर्ग इकाई आपके साथ है आपके बनाये उत्पादों को दुकानदारों को खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा !
छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहाँ की स्वावलम्बी भारत अभियान द्वारा 80 से अधिक प्रकार का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुरे छत्तीसगढ़ प्रान्त में युवाओं एवं युवतियों को रोजागर एवं उधम बनाने की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है ! इस कार्य के लिए चेम्बर स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रान्त सह समन्वयक एवं उनकी टोली को बहुत बहुत साधुवाद देता है !
इसी तारतम्य में स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रान्त सह समन्वयक संजय चौबे ने ने महिलाओं को बताया की वे एक छोटी टोली बनाये एवं अपने बनाये उत्पादों को लेकर एक सर्वे करे की मेडिकल स्टोर, किराना , प्रोविजन स्टोर, फल दूकान, सब्जी दूकान, होटल, फ़ूड स्टाल में किस किस प्रकार के पेपर के बैग लग सकते हैउनक एवं उनकी मासिक मात्रा कितनी लगेगी इससे उन्हें टारगेट बनाने में आसानी रहेगी अभी वर्तमान में इस शिविर में 42 से अधिक महिलाएं विभिन्न प्रकार के बैग बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ! अंत में भिलाई चेम्बर के राजकुमार मिश्रा ने ट्रेनर श्री बसु जी एवं उनकी सहयोगिका तथा उपस्थित महिलाओं को धन्यवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button