झूठ बोल रहे सी,एम विष्णु देव साय ,पूर्व विधायक गुलाब कमरों का बड़ा आरोप,मामला हसदेव कटाई का
मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने छग के सी,एम,विष्णु देव साय पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है पूर्व विधायक ने कहा की मुख्यमंत्री तो अभी से झूठ बोलना शुरु कर दिए जब पत्रकारों ने पूछा हसदेव कटाई पर सवाल तो उन्होंने बड़ी आसानी से कह दिया कि,कांग्रेस के सरकार के समय यह आदेश दिया गया था। जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने इसका आदेश दिया था। जिसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर हसदेव कटाई पर रोक लगा दिया और केंद्र सरकार को अनुरोध भी किया था, कि इस पर रोक लगाया जाये। अफसोस आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और हसदेव का जंगल फिर से उजड़ रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी काट रहे हैं और छत्तीसगढ़िया चुपचाप बर्दाश्त कर रहा है, क्या इसे रोकने में छत्तीसगढ़िया इतना असमर्थ है