मनेन्द्रगढ़

जिले के सभी बूथों में शुरू हुआ बूथ विजय अभियान:श्रीवास्तव

मनेन्द्रगढ़, जिला एम,सी बी भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टि से एक-एक बूथ को मजबूत बनाने 30 मार्च को समूचे जिले में बूथ विजय संकल्प अभियान मनाया गया.अभियान के तहत प्रत्येक बूथ में भाजपा का झंडा प्रत्येक बूथ समिति के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता बतौर अतिथि उपस्थित रहे. उक्ताशय की जानकारी देते हुये भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ विजय संकल्प अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बूथ में न्यूनतम 100 झण्डे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसकी शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा चुकी है इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव में विजय का मार्ग बूथ को जीत कर ही निकलता है, इस मूल वाक्य को मूर्त रुप देने भाजपा अपने समस्त कार्यकर्ताओं को उनके बूथों में सक्रियता से कार्य कराने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा के कार्यकर्ता 30 मार्च से अपने अपने बूथों में सक्रिय हो चुके हैं., बूथ समिति की बैठकें करके सभी सदस्यों को लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार की गति बढा़ने की पहल की जा चुकी है.बूथ वार सौ – सौ झण्डा लगाने का काम भी शनिवार से भाजपा कार्यकर्ता अपने बूथों में आरंभ कर चुके हैं । साथ ही सघन जनसंपर्क करते हुये बूथ में निवासरत लाभार्थियों से भी जीवंत संपर्क बनाया जा रहा है. भाजपा बूथ विजय संकल्प अभियान को बड़ी गंभीरता से ले रही है और सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के तहत अपने बूथों में सक्रियता से जुटने कहा गया है । साथ ही बूथ क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के प्रेरित करते हुये प्रत्येक बूथ में 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button