अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

एसआई ने खुलेआम की ग्रामीण से मारपीट, थाना प्रभारी बने रहे मूकदर्शक

कोंडागांव। कोंडागांव जिले से बड़े डोंगर थाना क्षेत्र की एक गंभीर घटना सामने आई है। जो न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी गहरा आघात पहुंचाती है।जानकारी के अनुसार, 9 मई को शुक्रवार के दिन बड़े डोंगर थाना में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर (SI) द्वारा क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों के साथ खुलेआम मारपीट की गई। घटनास्थल पर खुद बड़े डोंगर थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। परंतु उन्होंने इस कृत्य को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।

चौंकाने वाली बात यह है कि, इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब जब मामला उजागर हो चुका है, तो पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी इस घटना को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने में लगे हैं ताकि दोषियों को बचाया जा सके।

स्थानीय निवासी की ओर से इस संबंध में कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायत सौंप दी गई है। अब समूचे क्षेत्र की नजर इस बात पर टिकी है कि, क्या कानून व्यवस्था की रक्षा करने वाला विभाग वास्तव में न्याय करेगा या फिर अपने ही लोगों को बचाने के लिए गरीब आदिवासियों की आवाज को कुचलने का प्रयास करेगा। आदिवासी न्याय की मांग कर रहे है। अब देखना यह होगा कि, क्या प्रशासन इस विश्वास को कायम रख पाएगा या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे पड़ जाएगा।

बहरहाल स्थानीय आदिवासी संगठनों ने कहा है कि गरीब और वंचित तबकों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से पारदर्शी जांच की अपेक्षा जताई है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button