कोरिया

जामपारा धान खरीदी केंद्र प्रबंधक के खिलाफ थाने में शिकायत, आदिवासी किसान ने लगाए अभद्रता के आरोप

कोरिया जिला बैकुंठपुर थाने में धान खरीदी केंद्र जामपारा के प्रभारी धौराटिकरा समिति प्रबंधक अजय साहू के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिन पर आदिवासी किसान से अभद्रता करने का आरोप लगा है. आदिवासी किसान रामरुप सिंह ने थाने में शिकायत दी है. रामरुप सिंह की माने तो प्रदेश का मुखिया आदिवासी समाज से चुना गया है.लेकिन धान खरीदी केंद्र प्रभारी अजय साहू आए दिन कुछ ना कुछ कारण बनाकर लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं. रामरूप ने अजय साहू को धान खरीदी केंद्र से हटाने की मांग की है.
अभद्रता का आरोप : रामरूप के मुताबिक वो हमेशा की तरह जामपारा समिति में पहुंचकर कार्य के लंबित भुगतान के लिए चेक में साइन करके घर जाने लगे,इसी दौरान अजय साहू ने उन्हें रोककर अभद्रता की.जिसके बाद उन्होंने इस बात की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.इसके अलावा रामरूप ने आरोप लगाया है कि पहले भी अजय साहू की शिकायत उच्च अधिकारियों से लिखित तौर पर की गई है.जिसमें अजय साहू के द्वारा बाहरी लोगों को लाकर काम करवाने का आरोप है.बाहरी व्यक्तियों से समिति में काम लेने का आरोप : रामरुप की माने तो समिति एक संस्था है. जहां पर नियुक्त हुए कर्मचारी ही कार्य करते हैं. लेकिन अजय साहू समिति की छवि को धूमिल करते हुए अपने निजी स्वार्थ के कारण धान खरीदी जैसा महत्वपूर्ण काम बाहरी लोगों से करवा रहे हैं.जिससे समिति के स्थायी कर्मचारियों का काम प्रभावित हो रहा है. समिति के कर्मचारी भी इनके बर्ताव से अपमानित महसूस कर रहे हैं.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button