जनपद पंचायत मनेद्रगढ़ के बिछिया टोला केल्हारी में सचिव एवं सहायक सचिव का मनरेगा में लापरवाही

मनेन्द्रगढ़ एमसीबी जिला के ग्राम पंचायत बिछिया टोला का पूरा मामला जहां भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक अरविंद साहू के द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करते देखा जाता है अब एक नया भ्रष्टाचार सामने आया है जहां रोजगार सहायक अरविंद साहू और इंजीनियर महेंद्र सिंह द्वारा किया गया है डबरी के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जहां हितग्राही भोला प्रसाद तिवारी आत्मज बीने धत का डबरी निर्माण कार्य की स्वीकृत हुई थी पर भोला प्रसाद तिवारी एवं सहायक सचिव एवं सचिव के द्वारा यह डबरी निर्माण कार्य अनियंत्र नजूल भूमि पर जो की देवनाथ तिवारी के घर के सामने मेड बंधान कार्य करवाया जा रहा है जिसके कारण देवनाथ के घर आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है पटवारी से स्थल निरीक्षण करने के बाद पता चला कि यह भूमि कोई पट्टे की भूमि नहीं है बल्कि शासकीय भूमि पर मेड बंधान कार्य किया जा रहा है जिस के बारे में जानकारी पता करनेपर पता चला की भोला प्रसादतिवारी के पट्टे किभूमि पर निर्माण कार्य होना था लेकिन उसे देवनाथ के घर के पास सामने नजूल भूमि खसरा नं 559पर करवाया जा रहा है अब देखना होगा की सासन प्रसासन ऐसी भ्रष्टाचार सहायक सचिव एवं तकनीकी सहायक सहायक एवं सचिव के ऊपर क्या कार्रवाई करती है अधिकारियों को पता ही नहीं कि कार्य कहा होना है।,संबंधित आधिकारी से बात करने पर कहा कि आज तक इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी आप को स्थल निरीक्षण करने के बाद जानकारी दे सकता हूं