छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला इकाई पदाधिकारी चैंबर सदस्य करेंगे मुलाकात प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बीआदरणीय समस्त व्यापारी बंधु
दिन मंगलवार 30 अप्रैल शाम 7:00 बजे विमल श्री टॉकीज हाल में,भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी व्यापारी संगठनों को तथा सभी व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।
उक्त बैठक को छत्तीसगढ़ प्रदेश वित्त मंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी जी एवं हमारे विधानसभा विधायक व स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी इस सभा को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ चेंबर के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है इस हेतु चैंबर की तरफ से भी आप सभी सदस्यगण एवं व्यापारियों से निवेदन है की इस निमंत्रण को स्वीकार कर कार्यक्रम में सम्मिलित होवें ।
मंत्री महोदय के समक्ष व्यापारियों द्वारा अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने एवं रोजगार के नए साधनों को उपलब्ध करने के साथ हीं उन सार्थक तथ्यों पर विचार किया जाए जिससे कि नए उद्योगों की स्थापना एवं समस्त व्यापारिक हितों पर सार्थक विचार हो सके।
हमारे दोनों ही मंत्री महोदय दूरगामी विचार करने वाले व्यक्तित्व है हम अपने क्षेत्र एवं व्यापारिक समस्याओं एवं उनके निदान के लिए अपनी समस्या एवं सुझाव उनके सामने रखें जिससे आने वाले समय में नई नीतियां निर्धारित करने में हमारे उक्त विचार शासन के लिए मिल का पत्थर साबित हो।
आप सभी से पुनः निवेदन है समय पर स्थानीय विमल श्री टॉकीज में आज शाम 7:00 बजे दिनांक 30 अप्रेल को अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी सदस्य उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होवें ।
निःसंदेह आपकी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित माननीय मंत्री महोदय एवं प्रशासन पर इस क्षेत्र के जागरूक व्यापारी होने की अमिट छाप छोड़ेगी।
धन्यवाद
निवेदक
आनंद अग्रवाल जिला अध्यक्ष
रफ़ीक़ मेमन प्रदेश उपाध्यक्ष
मधु पोद्दार प्रदेश मंत्री
मनोज अग्रवाल, चेयरमैन
मनीष अग्रवाल (रीटू ) जिला महामंत्री
➖➖➖➖➖➖
एवं समस्त सदस्य छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर