चेम्बर ने दिया आयुक्त महोदय विशेष ज्ञापन चेंबर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन
रायपुर इंडियन जागरण,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व मे चेम्बर का दल आयुक्त महोदय नगर निगम भिलाई से मुलाक़ात की |
इस मुलाक़ात मे चेम्बर ने आयुक्त महोदय क़ो भिलाई शहर मे अधिक मतदान करवाने के प्रयास केलिए बधाई दी | साथ ही ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुये भसीन ने कहा कि प्री मानसून के पहले सभी प्रमुख बाज़ारो की नालियों की सफाई ढंग से करा दी जाए जिससे मानसून के दौरान नालियों मे जाम या जल भराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होंगी साथ ही जर्ज़र अवस्था मे सड़क के किनारे लगे होडिंग क़ो तत्काल हटा दिया जाये जिससे कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके |सुपेला के चेम्बर प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि अंडरब्रिज सुपेला के तरफ रोड़ पर लगने वाले ठेले और अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए |दक्षिण गंगोत्री और ओवरब्रिज के बीच की नालियों पर दो -तीन पॉइंटो पर मार्केट क़ो रोड़ से जोड़ा जाए।
इसके अतिरिक्त अनेक मूलभूत समस्याओ पर आयुक्त का ध्यान आकर्षित करवाया गया |जिस पर आयुक्त ने सारी समस्याओ क़ो सुना तथा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया इसमें मुख्य रूप से पवन जिंदल, रितेश अग्रवाल, सुनील मिश्रा, बंटी, विशाल छाबड़ा, उपस्थित रहे |