मनेन्द्रगढ़

चेंबर का प्रतिनिधि मंडल एवं टेक्निकल टीम राज्य जीएसटी आयुक्त श्री रजत बंसल से मिलाईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित पूर्व अधिसूचना क्रमांक 10-31/2018,वाक,पांच46,को यथावत रखने हेतु किया निवेदनराज्य जीएसटी आयुक्त रजत बंसल जी ने उक्त विषयों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया: प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी

रायपुर इंडियन जागरण,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य जीएसटी आयुक्त रजत बंसल से मुलाकात कर ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित पूर्व अधिसूचना को यथावत रखने तथा राज्य के विभिन्न जिलों के व्यापारियों को जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को दिए जा रहे विभिन्न नोटिसों पर स्वत रोक लगाने प्रदेश भर के व्यापारियों से प्राप्त नोटिस की प्रतिलिपि सहित ज्ञापन सौंपा जिस पर राज्य जीएसटी आयुक्त रजत बंसल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उचित कदम उठाने की बात कही। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर टी.आर.धुर्वे एवं डिप्टी कमिश्नर मनीष मिश्रा भी मौजूद रहे
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित पूर्व अधिसूचना को यथावत रखने चेंबर ने राज्य जीएसटी आयुक्त रजत बंसल को ज्ञापन सौंपा तथा ई-वे बिल की संख्या एवं अनुपालन से संबंधित बढ़ती जटिलताओं पर विस्तृत चर्चा की,चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने आगे बताया कि नए अधिनियम की जटिलता, पोर्टल की अनभिज्ञता के साथ, अनजाने में त्रुटियां और अनुपालन में देरी हुई है अतः विभाग द्वार प्रदेश एवं जिलों के व्यापारियों को लगातार भेजे जा रहे विभिन्न नोटिस जैसे जीएसटीआर-1 फॉर्म देर से दाखिल करने हेतु जुर्माना नोटिस इत्यादि पर रोक लगाई जाए उपरोक्त विषयों पर रजत बंसल , राज्य जीएसटी आयुक्त ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उचित कदम उठाने की बात कही,इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार जितेंद्र दोशी, अमर गिदवानी, परमानंद जैन, सुरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष-राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष-कन्हैया गुप्ता, भरत जैन, मंत्री- जयराम कुकरेजा, दीपक विधानी, टेक्नीकल टीम के सदस्य- सी.ए. मुकेश मोटवानी, सी.एस.सतीश तवनिया, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय जादवानी, रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष विवके गर्ग, रायपुर होलसेल फुटवेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष तनेश आहूजा, एवं युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह, मनीष सोनी, नागेन्द्र तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button