चिरमिरी में कबाड़ के अवैध कारोबार पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने अवैध कबाड़ पकड़ा
मनेन्द्रगढ़ एम,सी बी चिरमिरी में कबाड़ के अवैध कारोबारी फिर सक्रिय हो गए हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए शनिवार की रात पुलिस ने अवैध कबाड़ से लदे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस आरपियों के संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है. चिरमिरी नगर पालिक निगम चिरमिरी इन दिनों अवैध कबाड़ियों का गढ़ बनता जा रहा. रात में गश्त लगाने के दौरान खड़गवा पुलिस की टीम ने कबाड़ से लदे ट्रक को पकड़ा है. खड़गवां थाना पुलिस कबाड़ की जांच कर रही है. पुलिस आरपियों के संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.
आरोपियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस: खड़गवां थाना प्रभारी आर एन गुप्ता के अनुसार, चिरमिरी में कबाड़ का कारोबार जहां कुछ महीनो से बंद था. लेकिन यहां अवैध कबाड़ के कारोबारी एक बार फिर से पांव पसार रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ एक्शन ले रही है. इसी क्रम में शनिवार की रात गश्ती के दौरान खड़गवां पुलिस की टीम ने कबाड़ से लदी एक ट्रक को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, ट्रक में तकरीबन 85 क्विंटल कबाड़ लादा गया था.जब्त किये गए कबाड़ की जांच जारी: खड़गवा थाना प्रभारी आर एन गुप्ता का कहना है कि जब्त किये गए कबाड़ की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ एक्शन ले रही है.चिरमिरी पुलिस समय-समय पर अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का प्रयास करती रहती है. बावजूद इसके कबाड़ के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रहे हैं. चिरमिरी जो कि काले हीरे की नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां कबाड़ माफिया चिरमिरी को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चिरमिरी क्षेत्र में कोयले का असीम भंडारण पाया गया है. कई करोड़ों के खदानों में लगे लोहे और तांबे इन कबाड़ माफियाओं के नजर पर चढ़े हुए हैं. यहां अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में यह सोचनें वाली बात है कि चिरमिरी क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार को आखिर किसका संरक्षण मिला हुआ है.