ग्राम सिरौली के उपसरपंच और भाजपा के किसान मोर्चा नागपुर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सिरौली सरपंच पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप और शिकायत की एम,सी बी कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा को
मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी ग्राम पंचायत सिरौली उप सरपंच पांच भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नागपुर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह सिरौली सरपंच पर लगाया अरोप एक बड़ा सरपंच अमोल सिंह मरावी के द्वारा मनमानी एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ग्राम पंचायत सिरौली के सरपंच के द्वारा सी,सी रोड को वार्ड पंच एवं उपसरपंच के बिना पूछे ठेकेदार अक्षर पटेल को ठेका दे दिया गया जो की वह बहुत ही घटिया काम किया करता है इससे पहले भी वह ग्राम सिरौली मैं 15वां वित्त से पूल बनाया था जिसका लागत ढाई लाख निर्माण कर था वह लगभग ₹40000 बना दिया गया गया था जिसका बहुत ही घटिया निर्माण किया गया था इस पुल का का वीडियो भी वायरल हुआ था जो की जांच करने लाइक था और जांच नहीं हुआ अतः संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि वर्तमान में जो रोड का घटिया निर्माण पूरा हुवा है इस काम के पैसे की निकासी पर रोक लगाई जाए और उनके सभी कामों की जांच की जाए इनके द्वारा सभी कामों में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिलेगी भाजपा के किसान मोर्चा नागपुर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह आगे बयान जारी करते हुए बताया कि विगत 4 वर्षों का सूचना के अधिकार में रिकॉर्ड लिया जाएगा और आम जनता के,सामने निर्माण और सप्लाई भ्रष्टाचार का उजागर किया जाएगा अगर इस भ्रष्टाचार का उजागर नहीं हुआ तो भाजपा किसान मोर्चा नागपुर मंडल के अध्यक्ष के द्वारा आंदोलन किया जाएगा