कोरिया

कोरिया मुख्यालय में स्वच्छ तीरथ अभियान अंतर्गत हनुमान मंदिर में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान कभी संख्या में लोगों ने लिया भाग

कोरिया जिला बैकुंठपुर
लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में हिंदुओं के आराध्य श्री राम जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। वही 22 जनवरी को पूरा विश्व भगवान राम की मूर्ति के स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का बड़े उत्साह और धार्मिक भावनाओं से प्रतीक्षा कर रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरे भारत के साधु संत एवं समस्त सनातनी समाज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भारत में सनातनी समाज अपने अपने स्थान से इस कार्यक्रम के साक्षी बने इस हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के मार्ग दर्शन में आज भारतीय जनता पार्टी के कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में स्वच्छ तीरथ अभियान को जोर देते हुए 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे बैकुंठपुर के छींदडांड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई किया गया और जिसके बाद समस्त परिसर में स्वच्छ तीरथ का वातावरण निर्मित हुआ । कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,विधानसभा प्रभारी विश्वनाथ साहू , जिला संवाद प्रमुख विमलकांत गुप्ता , बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू, मंडल महामंत्री सुदीप सोनी , जिला कार्यालय सहप्रभारी लव कुमार रवि, देवर्षि चौबे , मनोज सोनी, देवीदयाल सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button