कोरिया जिले में भाजपा के कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे और छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक भैयालाल राजवाड़े के द्वारा कोरिया जिले में रोड शो किया आम जनता भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को भारी मतों से जीतने की अपील अबकी बार 400 पर
कोरिया वासियों के लिए समर्पित क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व कोरबा लोकसभा क्षेत्र के संयोजक भईया लाल राजवाड़े क्षेत्र में लोगों तक लगातार पहुंच रहे हैं और ग्रामीण जनों से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष वोट करने की अपील कर रहे हैं विगत 15 दिनों से विधायक भईया लाल द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में आमसभा के साथ देर रात तक नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और 10 वर्षों के कार्यकाल में हुए अकल्पनीय विकास से अवगत कराते हुए 2024 में फिर से मोदी सरकार के लिए 400 पार हेतु जन जन से अपील कर रहे हैं।साथ ही लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की राजनीतिक उपलब्धियां बताकर क्षेत्र के आगामी विकास और उन्नति सहित भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास समझाकर लोगों से भाजपा के कमल निशान पर वोट करने की अपील कर रहे हैं । रोज की नुक्कड़ सभाओं के तारतम्य में 2 मई दिन गुरुवार को रात्रि 8:30 बजे ग्राम डुमरिया के दो मोहल्लों सहित ग्राम आंजो खुर्द में नुक्कड़ सभा ली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मतदाता माताएं बहनें और पुरुष शामिल रहे तत्पश्चात ग्राम आंजों खुर्द में श्री मद भागवत कथा स्थल में पहुंचकर कथा आयोजक परिवार से मुलकात की गई जिसके बाद कथा आयोजक परिवार ने विधायक भईया लाल राजवाड़े को साल श्री फल देकर उनका सम्मान किया । नुक्कड़ सभा की अगली कड़ी में 3 मई दिन शुक्रवार को विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा ग्राम पंचायत बोड़ार,सरभोका, कुडेली और कंचनपुर में नुक्कड़ सभा ली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मतदाता शामिल रहे।