मनेन्द्रगढ़

कांग्रेस के शासन के समय रोका छेका अभियान के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद अधिनियम जनप्रतिनिधि अगर ध्यान दें तो ऐसे एक्सीडेंट से बचा जा सकता

कोरिया जिला बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में रोड में बैठे हुए गौ वशो को किनारे करने के लिए 7 आदमी की ड्यूटी लगाई की गई थी बरसात के दिनों में अगल-बगल की ज़मीन गीली रहने के कारण अधिकतर गौ वंश बीच रोड में ही बैठते हैं रोड में गायों का जमावड़ा रहने से एक्सीडेंट होने से गायों के साथ-साथ आम इंसानों को भी चोट लगती है यहां तक एक दो लोगों की की जान भी जा चुकी है इसी के तहत कांग्रेस सरकार के द्वारा बरसात के समय रोका छेका अभियान चलाया गया था की रोड में गौ वश ना रहे रोड से गौ वशो को किनारे रखा जाए और एक्सीडेंट से इनका बचाव हो सके पर भाजपा शासन काल में यह सब देखने को नहीं मिल रहा है मात्र दो आदमी की नई ड्यूटी लगी है जब कि यह जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन की है यहां के जनप्रतिनिधियों की है पर कोई इस विषय में ध्यान नहीं दे रहा है आए दिन रोड में एक्सीडेंट में
गौ वशो की मौत हो रही है इंसानों को चोट लग रही है पर इस विषय से ना ही कोई जवाबदार पार्षद ना नगर पालिका के बड़े जनप्रतिनिधि इस समस्या में किसी भी प्रकार का कोई ध्यान दे रहे हैं जबकि यह समस्त जवाबदारी नगर पालिका की है बैकुंठपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कई बार बोलने के बाद भी समस्या का कोई भी किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं हो पाया है

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button