मनेन्द्रगढ़

कलेक्टर लंगेह ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक विभिन्न विषयों, कार्यों पर की गई कार्यवाही की

कोरिया जिला बैकुंठपुर,कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में लंगेह ने सीमांकन, बटांकन, नामांतरण व डायवर्सन के प्रकरणों पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों से को निर्देश दिए कि ऐसे सभी प्रकरणो को समय-सीमा के भीतर निराकरण करें।
लंगेह ने उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन, लोक निर्माण, आदिवासी विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही करते हुए समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
लंगेह ने जिला शिक्षा अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से कहा कि भवन विहीन प्राथमिक शाला व आंगनवाड़ी केन्द्रों का चिन्हाकन कर रिपोर्ट देने कहा गया। लंगेह ने स्पष्ट कहा कि भवन विहिन स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए तत्काल भवन निर्माण की स्वीकृति की जाएगी।
कलेक्टर लंगेह ने जन शिकायतों, जन समस्याओं, मागों आदि के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और जिला अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय, पीएमओ पोर्टल, मुख्यमंत्री जन चैपाल एवं मुख्यमंत्री जन शिकायतों की जांच करने और त्वरित गति से उनका निराकरण करने के निर्देश दिए,समीक्षा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में प्रगति लाने, राशनकार्डो का नवीनीकरण, स्वामित्व योजना में प्रगति लाने व महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने हेतु प्राप्त आवेदनों की बारीकी से जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर लंगेह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह योजना से लाभ लेने के इच्छुक हितग्राहियों की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जनचैपाल में विभिन्न समस्याओं, मांगो के सम्बंध में 60 आवेदन प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर लंगेह ने इन सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए उचित पड़ताल करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान आगामी 9 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से समस्याओं से पीड़ित लोगों को जोड़ने व इन समस्याओं का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण करने हेतु प्रेरित करने कहा गया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम, बैकुंठपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला कोषालय अधिकारी एवं बैकुंठपुर व सोनहत जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button