विविध ख़बरें

पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का षड्यंत्र रचने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले की उतई थाना पुलिस ने पाटन विधानसभा के ग्राम सेलुद में पत्रकार किशन हिरवानी पर उनके आफिस में घुसकर किए गए जानलेवा हमला के मामले में मुख्य साजिशकर्ता देवानंद साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना उतई के अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 333,109,3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण में पत्रकार किशन हिरवानी पिता विष्णु हिरवानी उम्र 45 साल निवासी बंजरग चौक सेलुद जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ पर जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपियों भावेश साहू निवासी खोपली, भुवनेश्वर आग्नेकर निवासी गोंडपेण्ड्री, ऋषि ठाकुर निवासी गोंडपेण्ड्री, राकेश मारकण्डे निवासी गोंडपेण्ड्री एवं यतीश चन्द्राकर निवासी खोपली को दिनांक 05.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

प्रकरण के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी देवानंद साहू उर्फ देवा पिता राजकुमार साहू निवासी अचानकपुर थाना उतई जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ घटना के बाद से गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार होकर पुलिस से लुक-छिप रहा था। आरोपी देवानंद साहू के पता-तलाश के दौरान थाना उतई पुलिस एवं एसीसीयू की टीम द्वारा देवानंद साहू के कई ठिकानों पर लगातार दबिश व रेड कार्यवाही की गई, जिससे आरोपी देवानंद साहू आज दिनांक 11.09.2024 को  ज0एम0एफ0सी न्यायालय पाटन जिला दुर्ग के समक्ष पेश हुआ जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी देवानंद साहू को न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

 

Related Articles

Back to top button