कलेक्टर जनदर्शन बना, नागरिकों के लिए अपनी बात रखने का उचित माध्यमकलेक्टर जनदर्शन में 24 आवेदन हुए प्राप्त

मनेन्द्रगढ़ एमसीबी13 फरवरी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 24 आवेदन प्राप्त हुये।
जनदर्शन में मनेन्द्रगढ़ निवास राधिका द्वारा जान से मारने की धमकी, आत्माराम निवासी नॉर्थ झगड़ाखाण्ड द्वारा भूमि विक्रय अनुमति बाबत, रामप्रसाद निवासी खोंगापानी द्वारा रोजगार दिलाने, मनेन्द्रगढ़ निवासी उत्कर्ष सेन द्वारा अजय साउंड सिस्टम को छोड़ने के सम्बंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी अवतार सिंह द्वारा मकान बेचने हेतु, मनेन्द्रगढ़ निवासी रविन्द्र कुमार सोनी द्वारा विधानसभा निर्वाचन में भोजन पानी का भुगतान प्रदान कराने, ग्राम बेलबहरा निवासी शीला द्वारा बचत राशि को प्रदाय कराने, मनेन्द्रगढ़ निवासी श्यामलाल द्वारा भू-माफियाओं को आर्थिक लाभ दिलाए जाने के सम्बंध में, आम आदमी पार्टी मनेन्द्रगढ़ द्वारा पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में, खोंगापानी निवासी मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फॉर अवर रिटेल आउटलेट एट खोंगापानी, पराडोल निवासी लाल प्रताप सिंह द्वारा आवेदक की भूमि पर जबरन कब्जा कर लेने के संबंध में, ग्राम नेरुआ निवासी कुंती बाई, इंद्रपाल, समे लाल द्वारा रोजगार सहायक को हटाने के संबंध में, मुख्तियारपारा निवासी रीतू सिंह द्वारा नक्शा खसरा नंबर ऑनलाइन कराने हेतु, मनेन्द्रगढ़ निवासी राजेश वैश्य द्वारा पटवारी से नकल दस्तावेज नहीं मिलने संबंध, जनकपुर निवासी संध्या बैग द्वारा संकुल संगठन पदाधिकारी अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष की जानकारी देने, चैनपुर निवासी अंकुर जैन द्वारा बैलगाड़ी परियोजना हेतु, चैनपुर निवासी अंकुर जैन द्वारा परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में आबंटित जमीन को रद्द करने हेतु, मनेन्द्रगढ़ निवासी शिल्पा अग्रवाल द्वारा क्रयशदा भूमि पद अधिकार प्राप्त न होने, बौरीडांड निवासी रघुनाथ द्वारा भूमि संबंधित, नागपुर निवासी सुभाष चंद्र जायसवाल द्वारा मासिक मानदेय प्राप्त न होने, घुटरा निवासी राय सिंह द्वारा पट्टा निरस्त किए जाने के संबंध में, झगराखाण्ड निवासी भूषण दास द्वारा अधिकारी के द्वारा जाति प्रस्ताव दस्तावेज गुम कराने की शिकायत, बौरीडांड निवासी के दुर्गाराव द्वारा अतिक्रमण कब्जा कर रोड बंद करने, मनेन्द्रगढ़ निवासी राजीव, भूषण अग्रवाल द्वारा मेरे जमीन में प्रधानमंत्री आवास बना दिया गया।
कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये