एमसीबी जिला के अमृत धारा जलप्रपात में युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में डूब गया हुई मौत .
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी जिले में अमृत धारा जलप्रपात पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां रविवार को पिकनिक मनाने आए एक 24 साल के युवक की मौत हो गई. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला एमसीबी जिले के नागपुर हाईवे पुलिस चौकी क्षेत्र का है. यहां अमृतधारा जलप्रताप में एक युवक अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था. वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया. इस दौरान गहरे पानी के बीचो-बीच वो चला गया और पानी में डूब गया. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: शोर सुनकर गांव के लोग भागते हुए युवक को बचाने आए. हालांकि युवक की तब तक डूबने से मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को मिली तो वह तत्काल घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजय था. वो चिरमिरी के हल्दीबाड़ी का निवासी था.अक्सर डूबने से होती है मौत: स्थानीय लोगों की मानें तो यह पर्यटन क्षेत्र काफी दूर तक फैला हुआ है. यहां घने जंगल के साथ-साथ पानी गिरने का स्थान है, जो कि काफी गहरी खाई के रूप में बना हुआ है. बात अगर सुरक्षा की करें यहां पर सुरक्षा के लिए केंद्र तो बनाया गया है, लेकिन अक्सर उसमें ताला लगा हुआ रहता है. जो सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाए गए हैं, वो भी महज नाम मात्र का है. इस कारण यहां अक्सर ऐसे हादसे होते हैं. यहां अक्सर लोगों की डूबने से मौत हो जाती है. अगर इसमें शासन प्रशासन ध्यान दें तो पिकनिक जाने वाली जनता लोगों की मौत से बच सकती है