मनेन्द्रगढ़

एमसीबी क्लब के पत्रकार भवन का नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने किया भव्य लोकार्पण,भवन बन जाने से अब पत्रकारों को नही होगी परेशानी

मनेन्द्रगढ़ । रविवार को एमसीबी प्रेस क्लब के नवनिर्मित पत्रकार भवन का भव्य लोकार्पण नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में एमसीबी और कोरिया जिले के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री घोषणा मद से 15 लाख की लागत से निर्मित पत्रकार भवन के विधिवत लोकार्पण उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि पूर्व में भवन के अभाव में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को परेशानी होती थी, लेकिन अब भवन की समस्या समाप्त हो गई है। उन्होंने भवन निर्माण में सभी पत्रकारों के अंश का जिक्र करते हुए क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह को जुझारू बताया और भवन के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच नवनिर्मित पत्रकार भवन की सराहना करते हुए नपाध्यक्ष ने एमसीबी प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश उपाध्याय ने रचनात्मक, सृजनात्मक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों को आगे लाने के लिए मीडिया की भूमिका की सराहना की। उन्होंने स्वतंत्र प़त्रकारिता पर जोर दिया और कहा कि पत्रकार यदि नहीं जागेगा तो समाज में करप्शन बढ़ेगा। उन्होंने साहित्य और पत्रकारिता में अंतर को भी स्पष्ट किया और कहा कि दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है, साहित्य की एक सीमा है, जबकि पत्रकारिता अनंत है। क्लब के अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह ने भी अपनी बात रखी और पत्रकार भवन की मांग से लेकर इसके नवनिर्माण के पूरे सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि आज पत्रकारों का अपना एक भवन है। अध्यक्ष ने कहा कि हर अच्छे कार्य में बाधाएं और अड़चनें आती हैं, लेकिन नेक मंशा से शुरू किया गया हर काम तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल होता है। अध्यक्ष ने भवन निर्माण में हरसंभव सहयोग प्रदान करने वाले शासन-प्रशासन के साथ क्लब के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन कर रहे पत्रकार सतीश गुप्ता ने कहा कि एक शानदार पत्रकार भवन अच्छे स्वरूप में एमसीबी जिले के पत्रकार साथियों को मिला है जिसका श्रेय क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह को जाता है। कोरिया जिले से आए पत्रकार प्रेस ऑफ काउंसिल के संरक्षक चंद्रकांत पारगीर ने नवनिर्मित पत्रकार भवन के लिए क्लब की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि लोकार्पण के दौरान हुए घटनाक्रम से किसी को भी हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने क्लब के सभी साथियों से एकजुटता बनाए रखने और पूरे तथ्य और प्रमाण के साथ अपनी पत्रकारिता के सफर को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में एमसीबी जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ल ने पत्रकार भवन की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, यह कहकर उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान रमन सिंह, राम प्रसाद गुप्ता, अरूण जैन, श्रीराम बरनवाल, धीरेंद्र विश्वकर्मा, प्रवीण निशी,रफीक मेमन,नसरीन अशरफी, सुरजीत सिंह रैना, सिकंदर खान, सुजीत शाह, अभिजीत मुखर्जी, नियाज अली, महेश साहू, आलोक बरवा, मनोज श्रीवास्तव, वरूण चक्रवर्ती, राजेश सिन्हा, गुरदीप अरोरा, गोपाल गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव, धीरज मौर्य, अरुण अग्रवाल, देवचरण बघेल, खगेंद्र यादव, सुरेश मिनोचा, अशोक कुजूर, राजकुमार केशरवानी, दुलाल डे, नरेंद्र अरोरा, विनोद तिवारी, सराफत अली,निलेश प्रताप सिंह, लक्की शाह, सरफराज अहमद, शकील अहमद, रईस अहमद, महेंद्र शुक्ला, राहुल द्विवेदी, उग्रसेन पाल, गोपाल रैकवार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button