छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

सीएम विष्णुदेव साय ने BJP सांसदों-विधायकों को प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए लिखा पत्र

रायपुर। भाजपा ने इस बार सरगुजा के खूबसूरत हिल स्टेशन मैनपाट के कमलेश्वरपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर 7 जुलाई सुबह से शुरू होकर 9 जुलाई को शाम 4 बजे समाप्त होगा। इस शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पत्र लिखकर सभी को स्पष्ट संदेश दिया है कि यह प्रशिक्षण शिविर सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि भाजपा संगठन को और मजबूत करने का बड़ा अवसर है। इसलिए कोई भी इस शिविर को हल्के में न ले और तय समय पर अनिवार्य रूप से शामिल हो।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा है, जिसमें शिविर के नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि सभी प्रतिभागियों को 7 जुलाई सुबह 10 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। बिना अनुमति के अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। पत्र में साफ कहा गया है कि कोई भी विधायक, सांसद या मंत्री अपने साथ अधिकतम दो या तीन सहयोगी ही ला सकते हैं। उनके निजी सहायक, पीएसओ और ड्राइवर के लिए अलग से रहने की व्यवस्था की जाएगी। शिविर स्थल तक छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और वहां तक जाने के लिए मिनी बस की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वालों को तीन दिनों तक तय दिनचर्या का पालन करना जरूरी होगा। शिविर समाप्त होने से पहले एक सामूहिक फोटो सेशन भी रखा जाएगा, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता और प्रतिभागी एक साथ फोटो खिंचवाएंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग के दौरान सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर और सूरजपुर के पर्यटन और धार्मिक स्थलों की जानकारी भी दी जाएगी। शिविर समाप्त होने के बाद विधायक और सांसद अपनी सुविधा के अनुसार इन जगहों का भ्रमण कर सकेंगे।

भाजपा के इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पार्टी का कहना है कि यह शिविर संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button