आम जनों यातायात संबंधी जानकारी से जागरूक अभियान किया गया मोटरसाइकिल चालकों हेलमेट लगाकर मोटर,साइकिल चलाने के लिए जागरूक किया गया
मनेंद्रगढ जिला एम,सी,बी,15 जनवरी को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय अंकित गर्ग
सरगुजा रेंज व पुलिस अधीक्षक सि एफसीद्वार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त,पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त कलेक्टर अनिल सिदार व रक्षित,निरीक्षक श्री हेमंत टोप्पो के उपस्थिति में 34 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024
को हरी झण्डी दिखाकर रैली के माध्यम से आम जनों को यातायात संबंधी
जानकारी से जागरूक किया गया एवं मोटर सायकल चालकों को हेल्मेट लगाकर चलाने हेतु समझाईश दी गई तथा थाना/चौकी प्रभारी को आने वाले विगत एक सप्ताह तक लगातार विभिन्न विभिन्न स्कुलों, कॉलेजो में जाकर जागरूक करने व
साथ ही वन विभाग के कर्मचारी द्वारा भी अपने-अपने बीट में जाकर लोगों को जागरूक करने हेतु समझाईश दी गई जिसमें मुख्य रूप से जिला पुलिस बल और वन विभाग के कर्मचारी और कन्या स्कुल के छात्रॉए एवं एन.सी.सी. के छात्रों के द्वारा रैली में भाग लिया गया। एवं 34 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 का,शुभारंभ किया गया।