मनेन्द्रगढ़

अयोध्या श्री राम की भक्ति डूबा पूरा शहर चाहे महिलाएं पुरुष और बुजुर्ग, बच्चे सभी लोग राम भक्ति में लीन

मनेन्द्रगढ़ जिला,एम,सी,बी श्री राम की भक्ति में डूबा शहर, महिलाओं में दिख रही बड़ी खुशी । राम की भक्ति में महिलाओं के द्वारा निकाला जा रहा जुलूस । शहर के चौक चौराहों में निकाला जा रहा है जुलूस । भक्ति में पूरा शहर डूब गया है ।
अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भक्ति में डूबा है । शहर के विभिन्न क्षेत्रो से भव्य भगवा रैली का आयोजन महिलाओं के द्वारा निकाला जा रहा है । जिसमे महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है की हमारे राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा कल होने जा रही है । जिसको लेकर के महिलाएं राम सीता की झांकी बना के नदी पार से शहर के मुख्य राम मंदिर तक निकाली गई जिसमें श्री राम के गानों में महिलाओं के द्वारा भक्ति भाव से भगत सिंह तिराहे में श्री राम के छाया चित्र पर आरती की गई व जम कर भगवा रंग में सभी महिलाओं के द्वारा जय श्री राम के जयकारे लगाए जा रहे है वही श्री राम के गानों में जमकर नाचते हुए शहर के मुख्य राम मंदिर में पहुँच रहे है वही शहर के विभिन्न चौक चौराहों में श्री राम के विभिन्न छाया चित्र लगाया गया है वही पूरा शहर श्री राम की भक्ति में डूबा हुआ है,

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी । जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में श्री राम मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है । बड़ी संख्या में भक्त कर रहे है भगवान श्री राम , लक्षण माता सीता जी के दर्शन, आज पुलिस के द्वारा सड़क को डायवर्शन किया गया है । दोनों तरफ लगाए गए है बेरिकेट, वाहनों के प्रवेश पर है प्रतिबंध लगा है ।

अयोध्या से लाईव प्रसारण के लिए एलईडी मुख्य चौक में लगाई गई है । मंदिर के पास किया जा रहा है श्री राम भजन । श्री राम की भक्ति में डूबा है पूरा शहर राममय हो गया है ।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button