मनेन्द्रगढ़

अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नागपुर में निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा होंगे कई धार्मिक आयोजन

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी प्रभु श्री राम जी की आयोध्या वापसी पर नागपुर में भव्य आयोजन किया जा रहा है।आगामी 22जनवरी 2024 सोमवार को नागपुर में सुंदर काण्ड प्रात: 10.00 बजे से आरम्भ होगा,इसके उपरांत भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी,साथ ही मनमोहक झांकी की प्रस्तुती भी की जायेगी।शोभायात्रा श्री हनुमान मंदिर नागपुर प्रागंण से दोपहर 12.00बजे प्रारंभ होंगी एवं इसी दिन स्सायं 6.00बजे से 1108 दीपोत्सव, महाआरती, भोग प्रसाद वितरण किया जायेगा।आयोजन के अगले दिन 23जनवरी 2024 दिन मंगलवार को दिव्यांग बच्चो द्वारा भजन होगा तथा जगराता कार्यक्रम शाम 7.00 बजे से 11.00 बजे तक किया जाएगा।
रामचरित्र मानस गायन वादन रात्रि 11.00से बुधवार प्रातः १० बजे तक होगा,इसके उपरांत हवन, पूजन,आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्मानुरागी जनों से उपरोक्त सभी आयोजन में सपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है

Related Articles

Back to top button