मनेन्द्रगढ़

अमृतधारा महोत्सव का विधायक रेणुका सिंह ने बहिष्कार किया है. जिला प्रशासन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी में आयोजित अमृतधारा महोत्सव का भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बहिष्कार कर दिया. उन्होने कहा कि जहां हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान ना हो, जिस कार्यक्रम में भाजपा नेता और कार्यकर्ता दुखी होते हों, वहां मैं नहीं जाती.” वही, जिले में आयोजित अमृतधारा महोत्सव में कुर्सियां खाली नजर आई.कार्यक्रम में कुर्सियां रहीं खाली: दरअसल, एमसीबी में अमृत धारा महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि राम विचार नेताम को आना था. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को साथ भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह को भी शामिल होना था. हालांकि रेणुका सिंह ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. हैरत की बात तो यह है कि इस वार्षिक अमृत धारा महोत्सव में एक भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम शाम 7:00 बजे खत्म होना था हालांकि समय से पहले ही ये कार्यक्रम खत्म हो गया.जिस कार्यक्रम से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नाराज और दुखी होते हैं. वहां रेणुका सिंह नहीं जाती. मैंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी गलती न हो.-रेणुका सिंह, भरतपुर सोनहत विधायक
रेणुका सिंह का जिला प्रशासन पर आरोप: इस कार्यक्रम का भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बहिष्कार किया. उन्होंने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. रेणुका सिंह ने जिला प्रशासन पर अमृतधारा महोत्सव के निमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने की बात कही है. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को न बुलाए जाने का आरोप है. बता दें कि इससे पहले भी कोरिया जिला प्रशासन की ओर से आयोजित झुमका महोत्सव में भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह नहीं पहुंची थी. और भरतपुर सोनहत,विधायक श्रीमती रेणुका सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री जिला प्रशासन से काफी नाराज दिखाई दी

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button