मनेन्द्रगढ़
अनीता फरमानिया संचालिका चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा स्कूली बच्चों को बाटा स्वेटर
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी,8 दिसंबर- शासकीय प्राथमिक शाला बाला और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बाला के विद्यार्थियों को स्व. श्रीमती सरबती देवी बनारसी,दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट मनेन्द्रगढ़ की संचालिका श्रीमती अनीता फरमानिया के द्वारा स्वेटर प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बाला की सरपंच श्रीमती सुनीता सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ आदरणीय सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल , संकुल केन्द्र घुटरा ए के संकुल प्राचार्य आदरणीय नारायण प्रसाद केवट संकुल शैक्षिक समन्वयक रफीक कुरैशी , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बाला के प्रधानपाठक दिलीप कुमार गुप्ता, शिक्षक रमेश चौधरी, मनीष चन्द्र पाण्डेय, जय प्रकाश तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला बाला के प्रधानपाठक पारस राम वर्मा, सहायक शिक्षक नागेन्द्र चतुर्वेदी, मेहीलाल सिंह और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।