मनेन्द्रगढ़

शुभांकर सर कोचिंग क्लासेज़ का परिणाम शत-प्रतिशत और शिवम जायसवाल 85% प्रतिशत पकार विद्यालय का नाम रोशन किया

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी इंडियन जागरण की खबर सीबीएसई द्वारा घोषित नतीजों में शुभांकर कोचिंग क्लासेज़ से केंद्रीय विद्यालय, संत जोसेफ एवम् ऐकडेमिक हाईट्स विद्यालयों से टॉपर्स निकले हैं जिसमे से से सुषमा(91%), प्रियांशु चेटर्जी(93%),ऋषभ गोइंका(89%), खुशी मित्तल(88%) एवं तमिल नाडु राज्य में ऊटी का दो छात्र आश्रय मित्तल(94%) एवं आर्यन खेड़िया(83%) (ऑनलाइन सेवा) नें अपने विद्यालायों से अपना अव्वल स्थान पर प्राप्त किया
और सीए फाउंडेशन और सीएमए फाउंडेशन के छात्रों नें भीं अपना स्थान बनाया जिसमे से प्रिया रोहरा (300/400), मौली अग्रवाल(257/400), वेदिका मिश्र(300/400) हर्ष केशरवानी(255/400), शिवम जायसवाल भी 85% प्रतिशत पकार विद्यालय का नाम रोशन किया

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button