मनेन्द्रगढ़

शिक्षण सप्ताह के आयोजन से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावनाओं का विकास होगा- सतीश उपाध्याय

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की मूल भावनाओं को अभिभावकों, शिक्षकों एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों एवं जन सामान्य तक पहुंचाना शिक्षा की पहली आवश्यकता है -उक्ताशय के विचार वरिष्ठ शिक्षाविद एवं आध्यात्मिक गौरव सम्मान से विभूषित योगाचार्य सतीश उपाध्याय ने व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा सप्ताह के आयोजन के संबंध में श्री उपाध्याय ने कहा कि -स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों में एक सप्ताह का शिक्षण सप्ताह का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सहज रूप से समझने एवं शिक्षा को नई दिशा देने की दिशा में उपयोगी साबित होगा। लगभग 40 वर्षों तक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे चुके वरिष्ठ शिक्षाविद सतीश उपाध्याय ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ एमसीबी जिले में 22 तारीख से 28 तारीख तक शिक्षण सप्ताह मनाया जाने का छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश प्रसारित किया है जिसके तहत खेल एवं फिटनेस के महत्व की प्रतियोगिताएं, संस्कृति एवं देश की विविधता में समाई हुई एकता की भावना का विकास ,स्कूली छात्रों के कौशल विकास ,इको क्लब के माध्यम से वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सामुदायिक सहभागिता के उत्कृष्ट कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले शिक्षण सप्ताह के इस आयोजन में शिक्षाविद सतीश उपाध्याय प्राथमिक शाला चैनपुर के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। जिसका संयोजन प्रधान पाठक पवन कुमार दुबे के द्वारा किया जाएगा। उपाध्याय ने कहा कि शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत शासकीय अनुदान प्राप्त एवं निजी स्कूलों में एक सप्ताह की इन गतिविधियों से बच्चों की दक्षता कौशल एवं अभिव्यक्ति निसंदेह अभिवृद्धि होगी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button