मनेन्द्रगढ़

रायपुर में मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवा चेम्बर द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली गई चुनाव पर्यवेक्षक एवं जिलाधीश द्वारा रैली को हरी झंडी देकर शुभारंभ किया गया।रैली में बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवम संस्थाएं शामिल हुई

रायपुर इंडियन जागरण छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज युवा चेम्बर के प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा,वैभव सिंहदेव,अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज,जितेंद्र गोलछा, प्रदेश महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत छाबड़ा ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक श रोहनचंद ठाकुर (आईएएस), जिलाधीश रायपुर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी की गरिमामयी उपस्थिति में शनिवार, दिनांक 20 अप्रेल 2024 को युवा चेम्बर के सानिध्य में आयोजित मतदान जागरूकता विशाल बाइक रैली संपन्न हुई, जिसे चुनाव पर्यवेक्षक रोहनचंद ठाकुर (आईएएस) एवं जिलाधीश रायपुर डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर मरीन ड्राइव से रवाना किया गया।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बाइक रैली का नेतृत्व किया। बाइक रैली में जिले के व्यापारीगण तथा व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा मतदान जागरूकता नारों के साथ व्यापारियों एवं आमजनों को अपने मताधिकार उपयोग करने हेतु प्रेरित किया युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि शनिवार, दिनांक 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव चुनाव का पर्व- देश का गर्व में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु युवा चेम्बर द्वारा आज प्रातः 9.30 बजे रायपुर स्थित मरीन ड्राइव से विशाल बाइक रैली आरंभ हुई जिसमें जिले के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रमुख बड़ी संख्या में शामिल हुए और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किए।
पटेल ने आगे बताया कि बाईक रैली मरीन ड्राइव से होते हुए देवेन्द्रनगर, फाफाडीह, स्टेशन रोड, बुढ़ातालाब, सदर बाजार होेते हुए जयस्तंभ चैक में आकर संपन्न हुई। जैसे-जैसे यह रैली निर्धारित रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंच रही थी वैसे-वैसे इसमें लोग जुड़ते जा रहे थे। जगह जगह पर रैली का स्वागत किया गया रैली में शामिल समस्त व्यापारी मतदान जागरूकता संबंधी साइन बोर्ड लिए नारे लगाते हुए लोगों को प्रेरित कर रहे थे ताकि इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, प्रदेश आई.टी.सेल प्रभारी कैलाश खेमानी, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, उपाध्यक्ष- मनोज जैन, टी श्रीनिवास रेड्डी, कन्हैया गुप्ता, भरत जैन, मंत्री-प्रशांत गुप्ता, लोकेश साहू, जयराम कुकरेजा, युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा,वैभव सिंहदेव, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज, जैन जीतेन्द्र गोलछा, महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत,सिंह,छाबड़ा,उपाध्यक्ष- राकेश सोमानी ,समीर वंश्यानी, विपुल पटेल, जोगेंद्र नागवानी, ,जयेश पटेल,दिनेश बालानी,विशाल पोपटानी,विजय छत्री,दिनेश साहू जी, सुरेश वाशवानी
,हरजोत सिंह ,मंत्री- हिमांशु वर्मा, विजय भक्तानी, अविनाश खेतपाल, जयंत मोहता, प्रवीण मालू, दिनेश साहू, सनी जुमनानी, गोल्डी लूनिया,योगेश भानुसाली, लक्ष चैरे,रितिक, कैट कार्यकारी अध्यक्ष वासु माखीजा,युवा कैट महामंत्री- अमर ढिंगानी, युवा,कैट,कोषाध्यक्ष-विजय पटेल, अमित गुप्ता, ग्रीन आर्मी से मोहन वल्र्यानी, गुरमीत सिंह रंधावा,आनंद क्षेत्री,राजा शोभवानी,अविनाश दरयानी,मोहित केशवानी, रोमित राठी, जितेन्द्र अग्रवाल,जयेश पारेख, अविनाश ग्रुप, अष्टविनायक ग्रुप, सेट्रान गु्रप, जी.के.होंडा ग्रुप, सिटी होंडा गु्रप, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिसमें सेट्रान गु्रप ने बाईक रैली के प्रायोजक की भूमिका निभाई। विशेष सहयोग जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ का रहा। बाईक रैली में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button