मनेन्द्रगढ़

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन में जीएसटी विभाग की कार्यशाला मे ई- वे बिल की पूर्व अधिसूचना यथावत रखने का किया आग्रह- राजेन्‍द्र जग्गी

रायपुर छत्तीसगढ़ इंडियन जागरण,राज्य कर जीएसटी विभाग रायपुर वृत्त ने रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के साथ गुरुवार 13 जून को होटल गोल्डन हेरीटेज में कार्यशाला का आयोजन किया
कार्यशाला में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने ई वे बिल की पूर्व अधिसूचना यातायात यथावत रखने का आग्रह किया जिस पर अधिकारियों ने निराकरण व्यापारियों को जीएसटी के अंतर्गत आने वाली व्यावहारिक समस्याओं के समाधान और उसके निराकरण करने का आश्वासन दिया।
जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन ,पंजीयन में संशोधन, विवरण प्रस्तुत करना एवं इससे संबंधित विभिन्न सूचनाओं का समय पर जवाब प्रस्तुत करना इत्यादि पर चर्चा की गई कार्यक्रम इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत व्यापारियों को व्यापार करने में पूरा सहयोग देने एवं उनके व्यापार को करने में सरल सुगम माध्यम देने की जानकारी जीएसटी कमिश्नर ने दी एवं जीएसटी अधिनियम में विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा नये ई वे बिल के प्रावधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी,इस मौके पर राज्य कर जीएसटी विभाग रायपुर के तरफ से :
१ सुनील चौधरी (संयुक्त कमिश्नर,,२ दुर्गेश पांडे डिप्टी कमिश्नर
३ रिंकी अखिलेश सोनी असिस्टेंट कमिश्नर
४ अतुल मिंज स्टेट टैक्स ऑफिसर
५ बबीता भोरिया स्टेट टैक्स ऑफिसर
६,अभय यादव स्टेट टैक्स ऑफिसर
७ लाल साइ राम स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर
उपस्थित रहे
रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के तरफ से अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ,सचिव अनिल दुग्गड, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल ,उपाध्यक्ष मनोज जैन , हरसुख पटेल,विक्रम व्यास, सुशील सराफ ,जयकिशन मोहता, रूप महड़िया, पवन लूनिया, संजय बेद, मोहन खटूजा, नरेश गुप्ता, अशोक यादव, मनोज पंजवानी, गोविंद अग्रवाल, चेैनाराम चौधरी, मंगल शाह ,राजेंद्र खटवानी प्रदीप पगारिया, शोएब अंसारी, ईश्वर अग्रवाल, पीयूष जेठवा, हंसा राम चौधरी, गिरीश सिंघवी ,राजकुमार मोगरा, हेमंत बैगवानी, लोकेश बोथरा, पूजा जैन ,राजेश मित्तल एवं नवीन अग्रवाल उपस्थित थे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button