मनेन्द्रगढ़
राम नवमी के दिन जिले की सम्पूर्ण मदिरा दुकाने रहेंगी बंद“शुष्क दिवस घोषित“
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी 16अप्रैल छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर, अटल नगर के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डी. राहुल वेंकट ने आदेश जारी कर “राम नवमी“ 17 मई दिन बुधवार के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त तिथि में मदिरा का सम्पर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। आबकारी उप-निरीक्षक वृत्त चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, भरतपुर- जनकपुर उक्त दिवस को आप अपने वृत्त की समस्त देशी, विदेशी तथा कम्पोजिट मदिरा दुकान तथा क्लब में मदिरा संव्यवहार को बंद कराकर मदिरा के संव्यवहार पर कड़ा नियंत्रण रखेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाये