मनेन्द्रगढ़ मैं पॉलिटेक्निक कॉलेजएवं कोयला उद्योग आधारित प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं सुरेश सोनी वरिष्ठ भाजपा नेता
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सोनी ने प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को एक पत्र भेजकर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पालिटेक्निक कॉलेज एवं कोयला उद्योग पर आधारित प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने की मांग की है।
भाजपा नेता ने कहा है कि प्रदेश के नवगठित एम.सी. बी. जिले का मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ कोयलांचल से घिरा हुआ हुआ प्रमुख व्यवसायिक नगर है। जिला मुख्यालय की स्थापना के बाद से लगातार शहरी व ग्रामीण लोगों के मन में क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा के साथ जोड़ने के लिये जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में अतिशीघ्र पोलिटेक्निक कालेज की स्थापना किये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार का यह निर्णय शिक्षा के प्रचार प्रसार की दिशा में शासन की एक अभूतपूर्व सौगात होगी बल्कि युवाओं को उनके सपने पूरा करने की दिशा में शासन की संवेदनशीलता भी प्रदर्शित होगी। यह पूरा क्षेत्र हसदेव कोयला क्षेत्र की अनेक कालरियों से घिरा हुआ क्षेत्र है जो छत्तीसगढ़ से लेकर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र तक फैला हुआ है इसलिये यहाँ कोयला उद्योग से जुड़े प्रशिक्षण केन्द्र के भी स्थापना की आवश्यकता सोनी ने बताई है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुये कहा है कि सरकार जल्द ही अपेक्षित निर्णय लेकर युवाओं की मांग पूरा करें