मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने चोरों को 24 घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे किया जेल में दाखिल, 2 आरोपी गिरफ्तार,चोरी में मंदिर का पुजारी भी शामिल

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी सिद्ध बाबा स्थित मंदिर में रखे दानपेटी और नगदी रकम को चोरी किये जाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंदिर के पुजारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। चोरों से नगरी पीरकम सहित लगभग 20 हजार रुपयों का माल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकास श्रीवास्तव पिता स्व. मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 रेल्वे कॉलोनी मनेन्द्रगढ़ का थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया था की मनेन्द्रगढ़ स्थित सिद्धबाबा मंदिर के पुजारी श्रीकान्त ने बताया की अनिल बाबा दिनांक 23 अप्रैल 2024 की रात करीब 11 बजे खाना खाकर घर से वापस मंदिर आया तो देखा की दान पेटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 141 धारा 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की मनी मोहल्ले का रहने वाला मो. समीम रात में सिद्धबाबा मंदिर की ओर घुम रहा था। मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह को अवगत,कराया गया जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी
मनेन्द्रगढ़ अलेक्स टोप्पो के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा संदेही,आरोपी 1. मो. समीम खान उर्फ समी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने सिद्ध बाबा मंदिर के बाबा अनिल कुमार के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के बयान के बाद पुलिस टीम के द्वारा तत्काल अनिल कुमार को भी घेराबंदी
कर पकड़ लिया गया।
आरोपी मो. समीम खान के कब्जे से 4189/- रूपये और अनिल कुमार उर्फ अमरनाथ बाबा के कब्जे से 3000/- रूपये, एक दान पेटी बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप, और उनकी टीम मनीष तिवारी, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, प्रदीप लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button