मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ जिला, एम,सी,बी,भाजपा 25 को मनाएगी प्रत्येक जिलों में ‘आपातकाल का काला दिवस’, एमसीबी जिला मे मुख्य वक्ता होंगे बीजेपी के वरिष्ठ अनिल सिंग मेजर

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भाजपा सभी जिलों केंद्रों में 25 जून को आपातकाल का काला दिवस का आयोजन करेगी। कांग्रेस की सत्ता की लालसा के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा जिस प्रकार न्यायालय आदेश के बाद भी प्रधानमंत्री की कुर्सी न छोड़ देश को 1975 से 1977 तक 21 माह की अवधि में आपातकाल लगा संविधान की हत्या कर विपक्ष एवं मीडिया को कुचलकर लोकतंत्र समाप्त कर तानाशाही राजतंत्र का काम किया। उस काले अध्याय को देश की जनता को स्मरण कराने भाजपा प्रतिवर्ष यह काला दिवस मनाती है। मनेन्द्रगढ़ मे आपातकाल का काला दिवस का आयोजन किया जाना है जिसके मुख्य वक्ता सरगुजा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंग मेजर होंगे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button