मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ जिला एमसी बी में रेत माफिया पर नकेल, पुलिस और खनिज विभाग के तगड़े एक्शन से मचा हड़कंप –

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. इसे रोकने के लिए खनिज विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. रविवार को खनिज विभाग और मनेंद्रगढ़ पुलिस ने रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. हसदो नदी से ट्रैक्टर के जरिए रेत की ढुलाई की जा रही थी जिसे लेकर कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.सात ट्रैक्टर किए गए जब्त: रेत के अवैध परिवहन में लगे सात ट्रैक्टर को खनिज विभाग और पुलिस ने सीज किया. हसदो नदी से यहां लगातार रेत का परिवहन और उत्खनन किया जा रहा है. यह कार्रवाई मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम 2015 के तहत की है. खनिज विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां लगातार धड़ल्ले से रेत का परिवहन किया जा रहा है. जिस पर यह कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई अवैध रेत उत्खनन और परिवहन दोनों को लेकर हुई है.
रेत माफिया के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई: रेत के सौदागरों और रेत माफिया संगठित होकर जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं. मनेंद्रगढ़ खनिज विभाग और पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आगे भी रेत के उत्खनन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
“खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई थी. चैनपुर, चुटीमार्ग में यह कार्रवाई की गई. सात वाहनों को सीज किया गया. छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम 2015 के तहत कार्रवाई की गई है. सभी वाहनों को मनेंद्रगढ़ थाने में खड़ा किया गया है”: आदित्य मानकर,खनिज निरीक्षक, एमसीबी
रेत माफिया पर कार्रवाई से हड़कंप: रेत के कारोबारी और रेत माफिया पर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. खनिज अधिकारी मनेन्द्रगढ़, खनिज निरीक्षक मनेन्द्रगढ़ और थाना प्रभारी पोड़ी के साथ रविवार को हुई कार्रवाई में खनिज विभाग के स्टाफ भी शामिल रहे.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button