मनेन्द्रगढ़
मनेंद्रगढ़ ग्राम चंवारीडांड में रईस खान पत्रकार की लाश खून में लतपत मिली , पुलिस जांच पर जुटी जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी, बी मुख्यालय के समीप ग्राम चंवरीडांड ग्राउंड के पास खून से लथपथ एक लाश मिली , रईस खान के नाम से पहचान की गई जो पत्रकार थे, पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मूड में आकर घटनास्थल पर पहुंची और जांच का सिलसिला जारी किया, रईस खान अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ कुछ दिनों से किराए के घर में रह रहे थे, इस मौत की घटना से उनके परिजन और उनके चाहने वाले बहुत ही दुख व्यक्त किया, पुलिस ने दावा किया जल्द से जल्द अपराधी पुलिस की गिरप्त में होगा घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी रहे मौजूद