मनेन्द्रगढ़
मदर्स डे पर कविता प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता कवियत्री को शाल श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
मनेन्द्रगढ जिला एम,सी,बी,हिंदी साहित्य भारती जिला इकाई द्वारा मदर्स डे के अवसर पर महिलाओं के लिए कविता प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मां और मातृत्व के केंद्रीय विषय पर कविता के लिए हिंदी साहित्य भारती द्वारा दिए गए शब्द का प्रयोग करते हुए अधिकतम 20 लाइन की कविता लिखनी है। कविता,में,मां,भगवान”,”संसार सपना”, प्रेरणा,” अश्रु”, जीवन” खुशियां “फूल” शब्द आना अनिवार्य है। विजेता कवियत्री को मदर्स डे के दिन बारह मई के दिन को शाल श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। दिए गए शब्दों के आधार पर बनाई गई कविता को हिंदी साहित्य भारती के कार्यालय अग्रवाल लाज रोड कार्यालय या फिर 9300091563 व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जा सकता है। प्रविष्टि भेजते समय कवियत्री अपनी फोटो एवं संक्षिप्त परिचय भी भेजे। कविता भेजने के अंतिम तिथि 10 मई रखी गई है।