मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेजल की पेंटिंग सर्वश्रेष्ठ घोषितपेंटिंग को कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाया जायेगा -उपाध्याय
मनेद्रगढ़, जिला एम,सी बी चुनाव निर्वाचन आयोग, एवं कलेक्टर डी राहुल वेंकट (आईएएस) कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के शत प्रतिशत मतदान के लिए चलायें जा रहे जागरूकता अभियान को विभिन्न सामाजिक ,सांस्कृतिक, योग समिति भी गति प्रदान कर रही है। इसी क्रम में साहित्य और कला को अखिल भारतीय मंच देने और योग्य प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए गठित हिंदी साहित्य भारती ने चिरमिरी एम सी बी जिला की सुप्रसिद्ध स्केच आर्टिस्ट सेजल गुप्ता की मतदान पर आधारित पेंटिंग को सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग घोषित किया है। इस पेंटिंग का उपयोग मतदाता जागरूकता के दौरान किया जाएगा। चिरमिरी छोटा बाजार निवासी सेजल गुप्ता ने पूर्ववर्ती सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल, छत्तीसगढ़ शासन के कई प्रमुख मंत्रियों के पेंटिंग बनाकर पुरस्कृत हो चुकी है। शिक्षा कला साहित्य अकादमी द्वारा पुरूस्कृत श्रीमती सेजल गुप्ता चिरमिरी छोटा बाजार के पेंटर राजेंद्र गुप्ता की पुत्री है। जिला निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता से प्रभावित होकर स्केच पेंटिंग बनाने वाली युवा आर्टिस्ट सेजल कहती हैं कि में पेंटिंग के माध्यम से मैंने आम मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान दिवस के दिन जरूर मतदान करें। सेजल के पेंटिंग में एक दिव्यांग मतदाता का जज्बा दिखाया गया है जिसके दोनों हाथ नहीं है और वह पोलिंग बूथ में जाकर अपने पैर की उंगली में अमिट स्याही लगवा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय ने कहा ऐसी मार्मिक एवं अपील करते हुए पेंटिंग को वे जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएंगे और निर्वाचन आयोग को भी प्रेषित करेंगे जिससे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इसका प्रयोग किया जा सके।
हिंदी साहित्य भारती जिला संयोजक सतीश उपाध्याय ने शत प्रतिशत मतदान करने वालों के लिए निशुल्क योग प्रशिक्षण एवं पंजीयन की भी पूर्व में घोषणा की है।