खोगापानी अध्यक्ष द्वारा नही कराई जा रही साफ सफाई- मधुकर। सफाई नही होने से मेले के आयोजन में होगी दिक्कत कलेक्टर को पत्र लिखकर उचित कार्यवाह खोगा पानी के अध्यक्ष ने भी अपना बयान जारी किया

एमसीबी जिले के नगर पंचायत खोंगापानी में साफ सफाई की लचर व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्र.04 के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष,जगदीश मधुकर ने कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को पत्र लिखकर अविलंब कार्यवाही की मांग की है।कलेक्टर को लिखे गये पत्र में नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने उल्लेख किया है की,नगर पंचायत खोंगापानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 04 के पालकीमाड़ा तपोभूमि में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा सफाई कार्य नही करवाया जा रहा है। नगर पंचायत खोंगापानी में स्थित पालकीमाड़ा तपोभूमि धार्मिक स्थल में लगातार 35 वर्ष से मकर संक्रांति पर्व पर 14 जनवरी एवं 15 जनवरी को मेले का
आयोजन होता है। सन् 2008 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत खोंगापानी का उन्नयन हुआ था। तब से हर वर्ष नगर
पंचायत द्वारा साफ सफाई का कार्य कराया जाता था परंतु इस वर्ष नगर पंचायत में के अध्यक्ष धीरेन्द्र
विश्वकर्मा से मौखिक रूप से बार-बार बोलने पर भी किसी भी प्रकार से पालकीभाड़ा के मेले स्थल में सफाई कार्य नही करवाया जा रहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरूण कुमार एक्का से भी इस विषय पर चर्चा की गई तो उन्होने भी यह कहा की सफाई कार्य करवाया जायेगा,मधुकर ने आगे उल्लेख किया है की मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालू पुरे परिवार के
साथ धार्मिक स्थल में दर्शन करने एवं मेले में मनोरंजन के लिए आते है। सफाई व्यवस्था ना होने से मेला का आयोजन होना असंभव प्रतीत हो रहा है।
नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्र.04 के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने कलेक्टर एमसीबी से निवेदन किया है की पालकीमाड़ा तपोभूमि में सफाई कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करवाया जाये जिससे यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने जनहित के इस मुद्दे पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एमसीबी और मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को भी प्रतिलिपि दी है
➖➖➖➖➖➖
,खोगापानी के अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा से बयान में उन्होंने बताया जल्द ही जल्द साफ सफाई कर दी जावेगी इस पर कोई मुद्दा नहीं है अध्यक्ष होने के नाते ऐसे कामों को मुझ, करना ही है अध्यक्ष होने के नाते यह मेरा दायित्व बनता है