प्राथमिक शाला शंकरगढ़ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रवेश उत्सव मनाया गया

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बीशासकीय प्राथमिक शाला शंकरगढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में शाला की प्रधान पाठिका श्रीमति मीना जयसवाल सहायक शिक्षिका श्रीमति मंजू पैकरा, अर्पणा मिंज गांव की सरपंच श्रीमति प्रमिला सिंह,सहायक,स्वीपर,सभी अभिभावक तथा उपस्थित रहें।कक्षा पहली में नव प्रवेशी बच्चों की तिलक लगा कर स्वागत किया गया फिर उनका मुंह मीठा कर नए पुस्तक,पेंसिल, स्लेट,बत्ती सरपंच,प्रधान पाठक,शिक्षिकाओं तथा अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रदान किया गया। प्रधान पाठिका श्रीमति मीना जायसवाल द्वारा गतिविधि के माध्यम से जन जन में यह संदेश दिया गया कि क्यों सरकारी स्कूलों में ही नाम दर्ज कराए जैसा की सभी को पता है की आज प्राइवेट स्कूल की तरफ सब भाग रहें है वाही इस संदेश से ग्रामीण जनों को समझाया गया की उनके बच्चों की देखभाल,शिक्षा,अच्छी सुविधा स्वास्थ्य तथा सर्वांगीण विकास सरकारी स्कूलों में भी संभव है जहां समय-समय पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलता है।