मनेन्द्रगढ़

प्रलोभन से दूर मतदान करने का तैयार है मजदूर जिला कलेक्टर निर्वाचित अधिकारी डी राहुल,वेंकट

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी15अप्रैल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदशने में जिले के लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जपनद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत सरभोका, डोरकी, पाराडोल, डगौरा, गरूडोल, महाई, बुलकीटोला, कठौतिया, नारायणपुर तथा कोथारी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के श्रमिकों के द्वारा कार्य स्थल पर ही जागरूकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरक सन्देश दिया गया। मनरेगा के मजदूरों के द्वारा देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गयी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button