मनेन्द्रगढ़

पाण्डेय जो कहती हैं वो करती हैं, सांसद बनीं तो होगा विकास” विधायक: रेणुका सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री कोरबा लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदलने की घोषणा की है. जिसका समर्थन भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने किया है.रेणुका सिंह की माने तो सरोज पाण्डेय जो कहती हैं,वो जरुर करती हैं.इसलिए यदि इस लोकसभा में सरोज पाण्डेय सांसद बनकर आती हैं,तो विकास को गति मिलेगी. कोरबा लोकसभा

➖➖➖➖➖➖

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए प्रचार किया.रेणुका सिंह ने सरोज पाण्डेय के नाम पर कसीदे पढ़े.रेणुका सिंह ने बताया कि सरोज पाण्डेय को उनके अच्छे काम के लिए पहचाना जाता है.दुर्ग में महापौर, फिर विधायक और उसके बाद सांसद तक का सफर सरोज पाण्डेय ने तय किया है. उनके अच्छे काम की वजह से ही सरोज पाण्डेय को उत्कृष्ट महापौर का सम्मान मिला था.ऐसा नेता यदि कोरबा लोकसभा में आता है तो पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.ग्राम पंचायतों के लिए 25-25 लाख की घोषणा : रेणुका सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में ज्यादातर बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं.ये क्षेत्र विकास से काफी दूर है.इस क्षेत्र की दुर्दशा देखने के बाद हमारी राष्ट्रीय नेता ने संकल्प लिया है कि इसकी दशा बदली जाएगी.इसलिए ग्राम पंचायतों को अलग से 25-25 लाख की राशि देने की घोषणा सरोज पाण्डेय ने की है.ये राशि सांसद निधि से ना लाकर राज्य सरकार की स्कीम के जरिए गांवों को दिया जाएगा.
आने वाले समय मे देखेंगे सरोज पाण्डेय जो कहती हैं वो करती हैं. उन्होंने पूरी प्लानिग की है. कौन से मद से लेकर आएंगी उसमें कोई शक नहीं है. मैं भी केन्द्रीय मंत्री रह चुकी हूं और सांसद भी रह चुकी हूं. इसलिए इस प्लानिंग में मैं भी पूरी मदद करूंगी. सरोज पाण्डेय की घोषणाओं को पूरा करने के लिए मुझे भी भारत सरकार की मदद लगेगी.” – रेणुका सिंह, विधायक
विधायक और सांसद मिलकर करेंगे विकास : हमारे विधानसभा के समय की कई घोषणाओं को पूरा करना है.एनएच बनवाना है,रेल लाइन बिछानी है.इसके लिए बड़ी राशि की जरुरत होगी. इस काम को पूरा करवाने में सरोज पाण्डेय का बड़ा योगदान रहेगा.यदि वो सांसद बनकर आती है तो विधायक और सांसद मिलकर इस क्षेत्र और गरीब जनता का विकास करेंगे.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button