नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का लाभ नहीं मिल रहा छात्राओं को

मनेन्द्रगढ़. जिला एम,सी बी छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा शासन की मंशा के
अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय में एक शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रारंभ किया जाना था जिसके अंतर्गत
गत सत्र 2023-24 में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-जिला एम,सी बी प्रारंभ किया गया।
स्वयं का भवन नही होने के कारण तत्कालिक कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार एवं
जिला शिक्षा अधिकारी (स्कूल शिक्षा) अजय मिश्रा के समन्वय से हाईस्कूल भवन नई लेदरी में कन्या,महाविद्यालय संचालित किया गया। श्री दुग्गा ने आश्वासन दिया था कि,अगले,सत्र,से,महाविद्यालय,मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा। वर्तमान में कन्या महाविद्यालय लेदरी में संचालित है मनेन्द्रगढ़ से लगभग06 किलोमीटर दूरी एवं साधन उपलब्ध न होने के कारण छात्रायें मनेन्द्रगढ़ से लेदरी पढ़ने नही जाना चाहती।
इसी कारण कन्या महाविद्यालय में प्रवेशित छात्राओं की संख्या बहुत कम है। गत सत्र में अध्ययनरत छात्राओं
की संख्या कुल 11 थी जिसमें से 02 छात्राओं ने विवेकानन्द महाविद्यालय में अध्ययन हेतु टी.सी. प्राप्त कर,लिया है।इस सम्बन्ध में भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने कलेक्टर एम सी बी डी राहुल वेंकट का ध्यानाकर्षण कराते हुये अनुरोध किया है कि छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए नवीन शासकीय,कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय के पुराने
भवन में अथवा अन्य किसी शासकीय भवन को चिन्हांकित कर महाविद्यालय स्थानान्तरित करने का आदेश
प्रसारित करने का कष्ट करें, जिससे क्षेत्र की छात्राओं को कन्या महाविद्यालय का लाभ मिल सके.