देश के प्रधानमंत्री के आहवान पर, देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान वृक्षारोपण किया गया

कोरिया जिला बैकुंठपुर देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री के आहवान (एक पौधा मां के नाम के अभियान के तहत) पर देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में प्रेमाबाग मंदिर में पौधा रोपण का आयोजन किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने ब तिताया कि सभी क्षेत्र वासी सम्मीलित होकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई, और
सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम के नारे के साथ , जिन लोगो को पौधा चाहिए हो वो देवरहा सेवा प्रांगण में आकर प्राप्त कर सकते हैं इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नविता शैलेश शिवहरे , समिति के संरक्षक अनिल शर्मा,अशोक चौदाहा, गंगा गुप्ता, बसन्त राय,आशीष शुक्ला, श्रीप्रकाश जायसवाल, सुभाष साहू,अनिल खटिग, अवधेस सिंह, ममता गोयन, अर्चना गुप्ता, मनीषा जायसवाल, अनुराग दुबे, अरुण जैन, चंद्रकांत परगिल, बबलू महाजन,मनोज जैन प्रभुनाथ सिंह ,समीर जायसवाल,अभय दुबे, विशाल गुप्ता, रिचेश सिंह, बबलू सिंह,अनुराग तिवारी, हिमांशु अवस्थी, अविनाश सिंह, समवर्थ रूप, के साथ अन्य जन समूह उपस्थित रहे।