मनेन्द्रगढ़

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार विद्यालय को पुरस्कार मिलने से बढ़ा जिले का मान

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी,के रिंग रोड में स्थित स्थानीय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के मानक बिंदुओं को पूरा करते हुए एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है। शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन एवं बेहतर प्रदर्शन के साथ बेस्ट फ्यूचरिस्टिक एजुकेशन के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम करना, विद्यालय परिवार के साथ साथ क्षेत्रवासियों के लिए भी गौरव का विषय है। ‘राष्ट्रीय विद्यालयी पुरस्कार’ के अंतर्गत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने भविष्योन्मुखी शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार हासिल किया एवं साथ ही साथ बेहतरीन आधारभूत संरचना का भी पुरस्कार अपने नाम किया।

23 जून 2024 को बेंगलुरु में हुए पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के भूतपूर्व एडिशनल शिक्षा सचिव डॉ. राज कुमार खत्री एवं गेस्ट ऑफ ऑनर दयानंद सागर विश्वविद्यालय, बेंगलूरु के डीन कैप्टन ए नागराज सुब्बाराव की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय के निदेशक व भूतपूर्व न्यायाधीश व्यंकटेश सिंह को विद्यालय द्वारा “शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए” एवं “विद्यालय के आधारभूत संरचना” के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के तौर पर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार मिलने के बाद विद्यालय के निदेशक वेंकटेश सिंह एवं निदेशिका पूनम सिंह, प्राचार्य डॉ. बसन्त कुमार तिवारी के साथ साथ विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं, शिक्षकगण एवं सहकर्मियों के लिए यह गर्व का क्षण रहा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button