मनेन्द्रगढ़

तेजी से मकान बनाने वाले हितग्राहियों को निरन्तर प्रोत्साहित करें डॉ आशुतोष,प्रधानमंत्री आवास योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

कोरिया बैकुंठपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 हजार 416 पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान बनाए जाने के लिए योजना का लाभ दिया गया है। अब तक इनमे से 10 हजार 871 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने पक्के आवास का निर्माण पूरा कर लिया है। इनके अलावा पात्र हितग्राहियों को दूसरी किश्त और तीसरी किश्त का नुकसान जारी किया जा चुका है। कोरिया के 2 हजार 545 हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास पूरा कराने के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों से निरंतर संपर्क करें। तेजी से अपने पक्के आवास बनाने वाले हितग्राहियों को लगातार प्रोत्साहित करें ताकि कोरिया के लक्ष्य समय पर पूरा हो सके। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने विचार कक्ष में आवास योजना की समीक्षा के दौरान व्यक्ति किये। शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास की प्रगति का उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए जिला पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में तकनीकी सहायकों के साथ सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत वार प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कमजोर प्रगति वाले तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायकों को गंभीर प्रतिबंध लगाने और समय सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयास से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रति सप्ताह न्यूनतम 15 से 20 मकान पूरे हो रहे हैं और इसे तेजी से पूरा करने की जरूरत है।
सोनहत और बेकुंठपुर जनपद के सभी ग्राम पंचायतों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने मृत हो चुके हितग्राहियों के वारिसों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। लंबे समय से राशि मिलने के बाद भी आवास निर्माण न करने वाले हितग्राहियों के खिलाफ राशि के प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही उन्होंने बैठक में शामिल होने वाले 2 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताते हुए एक दिन का अवैतनिक जाने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के सीईओ, एसएसओ, आरईएस तथा कार्यक्रम अधिकारी को भी नियमित क्षेत्र में भ्रमण कर हितग्राहियों से संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में योजना से संबंधित अन्य सभी जिला पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button