मनेन्द्रगढ़

चैंबर ऑफ कॉमर्स का आव्हान पहले मतदान फिर दुकान, शपथ दिलाने पहुंचे चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने तिल्दा में दिलाई शपथ

रायपुर इंडियन जागरण तिल्दा की खबर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने चेम्बर ऑफ कामर्स के बैनर तले आज तिल्दा में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों को मतदान के लिए जागरूक करने आज तिल्दा नेवरा में बैठक रखी जिसमे प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने शत प्रतिशत मतदान हेतु व्यापारियों का अभियान में जुड़ने हेतु कहा गया जिसमे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से महामंत्री अजय भसीन अभी तक छत्तीसगढ़ की 43 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापारियों को संगठित कर उन्हें “पहले मतदान फिर दुकान” की शपथ दिला चुके है
अजय भसीन ने जानकारी दी कि पिछले 30 दिनों से लगातार 43 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर व्यापारियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। तिल्दा के दौरे में व्यापारियों को आज मतदान की शपथ दिलाई। तिल्दा के व्यापारी भाइयों ने एक मत से शपथ लेते हुए सर्वाधिक मतदान व्यापारियों का और स्वयं मतदान करेंगे,अपने परिवार का मतदान कराएंगे ,अपने स्टाफ का मतदान करायेगे व आने वाले ग्राहकों से भी मतदान कराने की शपथ ली,प्रदेश मंत्री सुरेश लखवानी ने अजय भसीन का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया दुकानदारों ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ स्किम भी चलाने का वादा किया।जो ग्राहक मतदान करके हमे अपनी उंगली में मतदान का चिन्ह दिखायेगा उसे खरीदी में कुछ प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
भसीन ने बताया कि यह अभियान पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा।,ईस बार व्यापारियों का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा।
इस अभियान का असर व्यापारियों में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।
वही तिल्दा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश विरानी ने कहा की 7/8 सालो से केंद्र सरकार व्यापारियों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही इसी के चलते व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया व्यापारियों की समस्या सुनने व निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा इसलिए देश राष्ट्र सेवा में हम व्यापारी वर्ग को अवश्यक भूमिका निभानि है
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा की जो मतदान केंद्र तक नही पहुंच सकते ऐसे कमजोर लोगो की मदद कर मतदान केंद्र तक लाने लेजाने का कार्य और मतदान केंद्रों में पानी और शीतल पेय पदार्थ का सुविधा उपलब्ध करा सकते है
इस अभियान में चेम्बर के प्रदेश मंत्री सुरेश लखवानी , शंकर सचदेव,सुनील मिश्रा,तिल्दा चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रमेश विरानीसंरक्षक जगदीश खूब चंदानी राकेश भोजवानी प्रदेश मंत्री राजा खूब चंदानी खेमचंद विरानी राम पंजवानी मोती देवानी कन्हैया जोतवानी राजेश सेतपाल , सुरेश भागवानी कैलाश आहूजा सुनील सेतपाल जयपाल हिंदुजा धनराज खत्री ओम प्रकाश भोजवानी ,राहुल तेजवानी,सुनील तेजवानी अशोक हरीरामानी ,विशाल लखवानी,संजू भोजवानी शामिल्लित हुवे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button