छत्तीसगढ़दुर्गपाटन

पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले आदिवासियों को नक्सली बताने का काम कर रही है सरकार

ग्राम पतोरा में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

दुर्ग। पाटन विधानसभा के ग्राम पतोरा में बिस्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की अब यह सरकार आदिवासीयो को नक्सली बताने का काम कर रही है। पहली बार आपके सस्कृति को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया था। हमारी सरकार ने इस अवसर पर छुट्टी की घोषणा की थी। पूरी दुनिया मे आदिवासी फैले हुए है। 67 प्रकार के आदिवासी के वस्तुओं को खरीदने की शुरुआत हमारे सरकार ने की थी। हम लोगो ने पट्टा देने का कार्य किया था। जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया था। जन्म से ही जाति बनती है। इस जमीन के मालिक आदिवासी समाज है। आपकी माँग पर सेड बनाने का कार्य होगा।

पूर्व मंडी अध्यक्ष अस्वनी साहू ने कहा की आदिवासी समाज सस्कृति व प्रकृति से जुड़े हुए है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतलाल कोडपपा ने की।इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष अस्वनी साहू पूर्व ओ एस डी. आसिस वर्मा, जिला सहकारी केंदीय बेंक् दूर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा, जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकडे, पतोरा सरपच अंजीता साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button