मनेन्द्रगढ़

चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा से किया अनुरोध

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य एवं अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने फण्ड रिलीज हो चुके चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने हस्तक्षेप करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा को पत्र प्रेषित किया है।तत्संबंध में उन्होंने कहा कि उपरोक्त बहुप्रतीक्षित जीवनदायिनी परियोजना को 2 वर्षों में पूर्ण कर लेने हेतु वर्ष 2018 में हरदी बाजार कोरबा एवं चिरमिरी रेल परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा भूमि पूजन रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के द्वारा सम्पन्न हो चुका है। केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परियोजना के लागत का 50-50 प्रतिशत की साझा वित्तीय जिम्मेदारी स्वीकारते हुए एमओयू हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश इस बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार सत्तारूढ़ हो जाने से यह परियोजना 5 वर्षों के लिए अधर में लटक गई और भूपेश सरकार ने अपने हिस्से का 50 प्रतिशत फण्ड अंत तक रिलीज नहीं किया, जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ा, जो अपने विधायकों के साथ सत्ताच्युत हो गई तो दूसरी ओर इन बीते वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद एवं पूरी तैयारी के बावजूद भी यह परियोजना ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है,पूर्व आरयूसीसी सदस्य पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव सरकार पदस्थ होते ही 9 फरवरी 2024 को राज्य सरकार ने अपने हिस्से का 50 प्रतिशत फण्ड रिलीज करने का प्रावधान अपने वित्तीय बजट में करने की मंजूरी प्रदान कर दी है और इस तरह केन्द्र और राज्य सरकार ने अपना नैतिक धर्म तो निभा दिया, किन्तु फण्ड का स्वीकृत प्रावधान होने के बावजूद भी जिस परियोजना को 2 वर्षों में पूर्ण कर लेने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, उसे अब करीब 6 वर्ष बीतने को है और कार्यारंभ तक नहीं किया जा सका है।आगे उन्होंने कहा कि रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर बताया जा रहा है कि भूमि-अधिग्रहण और टेंडर-प्रक्रिया के बाद ही काम शुरू हो पाएगा, लेकिन यह सब इतने लम्बे अंतराल में भी संभव नहीं हो सका है, जिससे भविष्य में लाभान्वित होने जा रहे सम्पूर्ण सरगुजा और शहडोल दोनों संभागों के लाखों नागरिक एवं कोयलांचलवासी एक-एक दिन प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिनमें घोर निराशा और हताशा व्याप्त है। चूंकि सम्पूर्ण औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारीगण उपेक्षा और उदासीनतापूर्वक मुँह फेरे हुए हैं, ऐसे में आपके हस्तक्षेप की नितांत आवश्यकता है,अंत में अधिवक्ता पटेल ने प्रधानमंत्री एवं रेलवे के समस्त संबंधित उच्चाधिकारियों सहित जिला प्रशासन से भूमि-अधिग्रहण एवं टेंडर-प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है। श्री पटेल ने अपने पत्र की प्रतिलिप आवश्यक कार्यवाही हेतु केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी, डीआरएम अलोक सहाय, एमसीबी कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर तथा नोडल अधिकारी एमसीबी को भी प्रेषित की है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button