मनेन्द्रगढ़
क्लब के द्वारा मनेन्द्रगढ़ श्री राम मंदिर प्रांगण में यूवी वाटर कूलर,फ्यूरीफायर लगाया गया जिससे श्रद्धालुओं मिलेगा लाभ
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,विगत दिनों वी क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण एवं क्लब अध्यक्ष प्रीति जायसवाल के सौजन्य से मनेंद्रगढ़ के हृदय स्थल में स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में यूवी वॉटर प्यूरीफायर युक्त 80 /40 क्षमता वाला वाटर कूलर दान किया गया।। इस अवसर पर श्री राम मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वी डी पी अनीता फरमानिया, एरिया एडवाइजर इंदिरा सेंगर, एरिया सचिव पम्मी अरोड़ा क्लब अध्यक्ष प्रीति जायसवाल , सचिव बबीता अग्रवाल , कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, रश्मि जायसवाल, मीरा गुप्ता ,सविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल ,कमलेश अरोड़ा, मधु जैन ,श्वेता पोद्दार ,प्रतिभा अग्रवाल ,लीना शाह ,निधि अग्रवाल, रूपा अग्रवाल ,माधुरी अग्रवाल एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे