कोरिया जिला मुख्यालय पुलिस ने शहीद परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिएआयोजित की शहीद सेल की बैठक
कोरिया जिला बैकुंठपुर राज्य शासन की मंशा और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में 10 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में शहीद पुलिस सेल की बैठक आयोजित की। बैठक में उपस्थित शहीद परिवारजनों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और निराकरण के प्रयास भी किये गये
बैठक में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने जिले में शहादत को प्राप्त शहीद परिवारों को आमंत्रित किया। इसमें उनसे उनके घर परिवार का कुशल क्षेम लिया गया साथ ही परिवारों को किये गये स्वत्वों के भुगतान की जानकारी एवं शेष स्वत्वों के संबंध में भुगतान की जानकारी ली गई जिसके संबंध में कोई शेष ना होना बताया गया।साथ ही कोई भी समस्या ना होना से अवगत कराया गया
बैठक में उपस्थित शहीद आरक्षक हुस्नैन अंसारी के पिता शमशीर अंसारी ने अपने गृह ग्राम भाड़ी में निज निवास के सामने अपने पुत्र के नाम से शहीद स्मारक बनाने का अनुरोध किया। उनका कहना है कि इससे आने वाली पीढ़ियां ना केवल गर्व करेंगी बल्कि सही दिशा में प्रेरणा भी लेंगी जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया ने उन्हें आश्वासन देते हुए इसके लिये आवश्यक कार्यवाही करने पुलिस शहीद सेल को निर्देशित किया है
गौरतलब है कि राज्य के शहीद परिवारजनों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए शहीद पुलिस सेल के गठन करने के निर्देश जारी किए हैं। इस पहल का उद्देश्य शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को आवश्यक सहायता देना है जिसमे प्रत्येक महीने के दूसरे बुधवार को इकाई स्तर, रेंज स्तर और पुलिस मुख्यालय स्तर पर बैठक आयोजित किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है। यदि किसी कारणवश इकाई बैठक के माध्यम से समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है तो रेंज स्तरीय शहीद पुलिस सेल के माध्यम से निराकरण के प्रयास किए जाएंगे। यदि रेंज स्तरीय शहीद पुलिस सेल के स्तर पर निराकरण न हो सके तो पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित शहीद पुलिस सेल द्वारा निराकरण कराया जाएगा
बैठक में शहीद आरक्षक हुस्नैन अंसारी के पिता शमशीर अंसारी, भाई फिरोज अंसारी एवं शहीद उप निरीक्षक संतोष एक्का की पत्नी सउनि-अ रंजीता एक्का उपस्थित रहे साथ ही बैठक में समिति के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्याम लाल मधुकर, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर, निरी-अ मुख्य लिपिक फ्रांसिस जेवियर बेक, उप निरीक्षक जया लक्ष्मी उपस्थित रहे